यादों की खिड़कियों से 🪟 : Season–1
उसका एक लाइक 💖
उसका एक लाइक करना ❤️
यूँ लगता है,
जैसे उसने सच में अपना दिल दे दिया हो 💌
उसका एक रिप्लाई मिलना ✉️
लगता है यूँ —
मेरी खामोशियों को कोई आवाज़ मिल गई हो 🎶
हाँ, जब स्टोरी देखती है,
तो फिर दिल मान लेता है 💓
कि इस स्टोरी का मुझे कोई इनाम मिला है 🏅
आज अगर मुझे सोशल मीडिया में
थोड़ा भी इंटरेस्ट है 📱 —
तो फिर इसकी वजह सिर्फ वही है 🌸
अगर मैं इंस्टा पर किसी से बात करता हूँ,
तो केवल वही है, सिर्फ वही 💬💖
हज़ारों फ़ॉलोवर भले हों 👥,
मगर लगता है अगर मेरी प्रोफ़ाइल में वो न रहे,
तो कोई नहीं है 💔
और उसका होना ही मेरे लिए
जैसे पूरी दुनिया मेरे पास होने के जैसा है 🌍✨
इस एहसास को मैं प्यार का नाम नहीं देना चाहता 💭
इसलिए हर बार बात आने पर
हर किसी से दोस्ती कहकर टाल देता हूँ 🤐
करूँ भी क्या?
डर लगता है... 😔
अगर दुनिया को इस बात की भनक भी लगी
कि हम किसी रिश्ते में हैं,
तो गुनहगारों में हमारा भी नाम लिख उठेगा ⚖️
मगर क्या ये मोहब्बत सच में गुनाह है? 💔
किसी से पूछो तो जवाब एक ही मिलेगा —
नहीं। ✋
मगर अगर दो लोगों को एक-दूसरे से हो जाए,
तो सज़ा देने के लिए न जाने कितने लोग तैयार हो जाते हैं 🕳️
ऐसे समय में मैं अगर लोगों को
मोहब्बत समझाने में उलझा रहा,
तो मैं तुमसे दूर हो जाऊँगा 🌫️ —
इसलिए मैं इस गवाही में भी उलझना नहीं चाहता 📜
मेरे लिए ये काफ़ी है —
तुम्हारा मुझपे भरोसा बना रहे 🤝
जब गलती हो तो
तुम मुझे दोषी बोल छोड़ चली न जाओ 💭
लड़ो, समझाओ, मगर मेरे साथ रहो 🕊️
क्योंकि नहीं रह सकता मैं तुम्हारे बग़ैर... 💞
वैसे इस लाइन पर ज़्यादा ग़ौर मत करना,
क्योंकि “किसी के बग़ैर न जीने” जैसी लाइन
इस दुनिया के सबसे बड़े झूठों में से एक है 🖤
किसी के छोड़ जाने पर
कोई जीना नहीं छोड़ देता,
कोई ख़्वाब देखना नहीं छोड़ता 🌙
भले ही उनमें हर दफ़ा दर्द मिले 🌧️
तुम्हारा मिलना
मैं उस ऊपर वाले का नेक इरादा मानता हूँ 🙏
मैं नास्तिक नहीं हूँ —
भरोसा है मुझे उस ऊपर वाले पर,
और इस बात पर कि
प्यार उसी की बनाई हुई सबसे खूबसूरत चीज़ है 💐
जिसे वो खुद हर किसी को
जीवन में कम से कम एक बार तो ज़रूर देता है 🌈
छोड़ो!
आज जब तुम्हारा जन्मदिवस है 🎂💖
तो मुझे ऐसी बातों में नहीं भटकना चाहिए 🍃
चाहे ख़ामोशी लफ़्ज़ को कितना भी दबाए,
लबों को आज सिर्फ़ तुम्हारे लिए बोलना है 💋
इतना बोलना है,
कि इस पल की गूंज हवाओं के कण-कण में
मैं फ़ना हो जाऊँ 🌬️💫
और जब भी ज़िंदगी में मुस्कुराहट कम हो,
तो ये हवाएँ धूप सी होंठों पर खिल उठें... ☀️🌸
💫 A Note for My Superstar 💫
आज के दिन,
शब्दों से ज़्यादा दुआएँ बोल रही हैं।
जिस रोशनी से मेरी हर लाइन चमकती है,
वो रोशनी तुमसे शुरू होकर तुम पर ही खत्म होती है। ✨
जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएँ, Superstar 💫 तुम्हारी मुस्कुराहट हमेशा ऐसे ही चमकती रहे,
जैसे सूरज की पहली किरण किसी अधूरे ख़्वाब को पूरा कर दे। ☀️
तुम्हारे हर आने वाले कल में
थोड़ी और रौशनी,
थोड़ा और सुकून,
और उतना ही प्यार मिले —
जितना मेरे हर अल्फ़ाज़ में तुम्हारी झलक मिलती है। 🌸
— With warmth,
Rishabh Bhatt 🖋️
🌿 Written by Rishabh Bhatt 🌿
✒️ Poet in Hindi | English | Urdu
💼 Engineer by profession, Author by passion
🕊️ Further Chapters of This Soulful Series
बेचैनी ❤️🔥
- कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं… जो दिल में जलते हैं, पर बुझते नहीं… 🌌
- By: Rishabh Bhatt
- वो जो आँखों से गिरे, मगर दिल से कभी निकले नहीं… 💫
- By: Rishabh Bhatt
- कभी ख्वाहिशें थीं, अब बस मुड़े हुए पन्ने हैं… 🍂
- By: Rishabh Bhatt
- हर अँधेरे में उसका नाम मेरी तन्हाई को उजाला दे जाता है… ✨
- By: Rishabh Bhatt
- टूटे हुए पलों की बस्ती में, बस एक उम्मीद की रौशनी बची है… 🌈
- By: Rishabh Bhatt
- उस दिन से, हर धड़कन उसका नाम लेती है… 💖
- By: Rishabh Bhatt
- कभी किसी ने पूछा — “कब तक लिखोगे?” — मैंने कहा, जब तक दिल थमे… 💌
- By: Rishabh Bhatt
- सही या गलत का सवाल नहीं, बस जज़्बातों की जंग थी… ✨
- By: Rishabh Bhatt
- लिखते हुए भी, लगता है जैसे वो हर शब्द मेरे साथ पढ़ रही हो… ✨
- By: Rishabh Bhatt
Rishabh Bhatt
Poet, Author & Engineer
Words are my way of turning silence into emotions.
Author of 9 published books in Hindi, English & Urdu – from love and heartbreak to history and hope.
My works include Mera Pahla Junu Ishq Aakhri, Unsaid Yet Felt & Sindhpati Dahir 712 AD.
💫 Writing is not just passion, it’s the rhythm of my soul.
📚 Read my stories, and maybe you’ll find a part of yourself in them.
