Jai Jai Jai Shri Kumari 🩷 – Rishabh Bhatt | Divya Bhakti Sangrah
0Rishabh BhattAugust 31, 2025
दिव्य भक्ति संग्रह : Shri Radheshyam Special
जय, जय, जय श्री कुमारी 🩷
मेरे हृदय में छवि जैसे,
बस गई हो तुम्हारी,
मन ये भजता ही रहे तुमको,
जय, जय, जय श्री कुमारी..
नाम लेते ही तुम्हारा,
विघ्न जाती कट हमारी,
जय, जय, जय श्री कुमारी...
जय, जय, जय श्री कुमारी...।
उस धन का कोई मोल नहीं,
श्री चरणों की जिनपे छाप नहीं,
वह जीना भी तो व्यर्थ हुआ,
जिन सांसों में सदा रहती आप नहीं,
कि अब जीना भी हो,
तो वो सेवा बनके बस तुम्हारी,
नैन भटके तुमपे राधे,
राह मेरी श्री दुआरी,
हाँ! ठहर भी मिल जाए तो वो,
श्री प्रेम की दीवानी,
मन ये भजता ही रहे तुमको,
जय, जय, जय श्री कुमारी...।
नाम लेते ही तुम्हारा,
विघ्न जाती कट हमारी,
जय, जय, जय श्री कुमारी...।
हो भाव प्रेम का बस उर में,
मुझको कोई और चाह नहीं,
हे बृजभानु किशोरी तेरे अलावा अब,
पग की मेरे कोई राह नहीं,
कि प्रेम मिल जाए तेरी राधा,
पुण्य जन्मों की भरी,
रंग बिखरे उर चमन में,
पुष्प जैसे हों संवारी,
चाह मुझको क्षण बहुत है,
कर कृपा दो महारानी,
मन ये भजता ही रहे तुमको,
जय, जय, जय श्री कुमारी...।
नाम लेते ही तुम्हारा,
विघ्न जाती कट हमारी,
जय, जय, जय श्री कुमारी...।
🌺🙏 श्री राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏🌺
आपके जीवन में श्री राधारानी का प्रेम, कृपा और आशीर्वाद सदा बरसता रहे।
— सप्रेम, Rishabh Bhatt
🌿 Written by Rishabh Bhatt 🌿
✒️ Poet in Hindi | English | Urdu
💼 Engineer by profession, Author by passion
Poet, Author & Engineer
Words are my way of turning silence into emotions.
Author of 9 published books in Hindi, English & Urdu – from love and heartbreak to history and hope.
My works include Mera Pahla Junu Ishq Aakhri, Unsaid Yet Felt & Sindhpati Dahir 712 AD.
💫 Writing is not just passion, it’s the rhythm of my soul.
📚 Read my stories, and maybe you’ll find a part of yourself in them.
An Author, Poet & Engineer — wandering through worlds of logic, language, and longing. I turn emotions into stories and moments into art. Through books like “Mera Pehla Junoon Ishq Aakhri”, “Kasmein Bhi Du To Kya Tujhe”, “Unsaid Yet Felt”, “Incompleteness At Every Turn”and many more. I write of love, heartbreak, truth, and hope — where every line carries a soul. My works live on Pocket Novel, Amar Ujala Kavya, Amazon, Notion Press, Pothi.com and more. Founder of RishNova, I believe every untold story holds the power to heal, connect, and stay — forever.