Prem Ka Adhura Poornatva 💫 – Rishabh Bhatt | Preyasi

Meri Zindagi Hai Tu – Romantic Poetry Series

प्रेयसी : Season–1

Middle Background

प्रेम का अधूरा पूर्णत्व 💫
तुम्हारा मेरा मिलना, प्रेम की पवित्रता का सबसे उजला क्षण था 💫 — मानो दो आत्माएँ सदियों की यात्रा के बाद एक ही धड़कन में ठहर गई हों 💞 हमारा अलग होना शायद नियति थी 🌌, पर उस नियति ने धर्म, समाज और समय – तीनों की सीमाएँ परख लीं 🕊️ तुम्हारे हाथ थामकर बिताया वो एक क्षण 🤝, मानो अनंत काल का सुख समा गया हो उसमें ⏳ उस एक स्पर्श में मैंने जीवन का अर्थ पाया 💖 और तुम्हारे जाने के बाद हृदय से करुण भावों का निकल पाना कभी संभव ही न हुआ 🌧️ स्वीकार करता हूँ — तुम मेरी प्रेम थीं ❤️ मेरे हर श्वास की मौन प्रार्थना 🙏 मेरे अस्तित्व की छिपी हुई धुन 🎵 पर यह कहना कि अब तुम मेरी नहीं रही, और शायद कभी हो भी नहीं सकोगी… 💔 यह वह सत्य है जिसे स्वीकारने में युग बीत जाते हैं 🌙 फिर भी मैं समय को दोष नहीं दूँगा 🕰️ क्योंकि उसी ने तुम्हारी स्मृतियों को मेरे हृदय में सुरक्षित रख छोड़ा है 💭 वक्त ने ही तुम्हें मुझसे दूर किया, और वक्त ने ही मुझे तुम्हारे करीब बनाए रखा — भावों में, यादों में, हर सांस में 🌬️💫 सिर्फ हम ही थोड़े न थे जिन्होंने बिछड़ने की वेदना जानी 💔 कई प्रेम ऐसे भी होते हैं जो मिलकर अधूरे रह जाते हैं, और कुछ ऐसे जो बिछड़कर भी पूर्ण लगते हैं 🌼 जिन कहानियों का अंत लिखा ही नहीं गया ✍️ उन पर आँसू बहाने से बेहतर है मुस्कान देना 🙂 क्योंकि प्रेम का अर्थ केवल पाना नहीं, बल्कि समर्पण और स्वीकृति भी है 🕊️ इसलिए अब मैं बस तुम्हें अपनी दुआओं में रखता हूँ 🌸 हर नई सुबह में तुम्हारी आभा ढूंढता हूँ 🌅 और हर रात तुम्हारे नाम से शांति माँग लेता हूँ 🌙🕯️ कुछ लोग आते हैं जीवन में क्षण भर के लिए, पर छाप छोड़ जाते हैं सदैव के लिए… 🌷✨ किताब : मैं उसको ढूढूंगा अब कहां? 🌿 Written by Rishabh Bhatt 🌿 ✒️ Poet in Hindi | English | Urdu 💼 Engineer by profession, Author by passion

🌸 Further Chapters of This Soulful Series

तुम्हारा मिलना क्यों ख़्वाब नहीं हो जाता? 💭
  • तुम्हें भूल पाना सृष्टि का सबसे कठिन कार्य प्रतीत होता है 🌌💔
  • By: Rishabh Bhatt
मेरा किया हुआ प्रेम 💔
  • मेरा किया हुआ यह प्रेम प्रत्येक के लिए पीड़ा बन गया 🌧️
  • By: Rishabh Bhatt
तुम्हारी शादी का कार्ड 💌
  • मैं जब प्रेम से मिला, तो अपूर्णता का एक अंश‌ मेरे साथ रह गया 🌘
  • By: Rishabh Bhatt
अपूर्ण प्रेम का सौंदर्य 🪞
  • क्योंकि मैंने संपूर्णता नहीं, अपूर्णता को ही चुना है 🍃✨
  • By: Rishabh Bhatt
भड़ास 💥
  • काश मैं प्रेम को दिखा पाता, क्योंकि मैंने तो बस प्रेम ही किया… 🌙💫
  • By: Rishabh Bhatt
तुम्हारे ह्रदय में मैं न रहूं 🌑
  • सरलता परिस्थितियों में नहीं, स्वभाव में होती है, वरना सरल परिस्थितियाँ भी गरम मिजाज में राख हो जाती हैं 🔥🌫️
  • By: Rishabh Bhatt
ढोल तू बजना घड़ी भर 🪘
  • सब्र में रुकना नहीं मेरे लिए लेकर ठहारा, केवल बची इस टोकरी में अश्रु धारा 💧
  • By: Rishabh Bhatt
प्रेम पूजा है 🥀
  • प्रेम भले ही टूट जाए, उसकी करुणा सदा जीवित रहे ☄️🏮
  • By: Rishabh Bhatt
रुपसी 🪷
  • वो प्रेम की बहती पवन, रहती समय के साथ में, ये ओस की बूंदें छूएं 🌼🌛
  • By: Rishabh Bhatt
Follow Author Download PDF Buy Now
Author Picture
Rishabh Bhatt
“प्रेयसी” — केवल एक series नहीं, ये उन भावनाओं का शांत सरोवर है जहाँ प्रेम, वियोग, समर्पण और सौंदर्य एक साथ बहते हैं। हर कविता, एक ऐसे हृदय की प्रतिध्वनि है — जो शब्दों से नहीं, भावों से बोलता है। इस series का उद्देश्य केवल प्रेम कहना नहीं, बल्कि हिंदी की उस गरिमा और माधुर्य को सजाना है — जहाँ हर शब्द किसी पुष्प-सी सुगंध बिखेरता है, और हर पंक्ति में आत्मा की कोमलता झलकती है। हिंदी, जो हृदय की भाषा है, माँ की बोली है, और आत्मा की सबसे स्नेहिल अभिव्यक्ति है — उसी के स्पर्श से “प्रेयसी” के प्रत्येक छंद में जीवन धड़कता है। ये series आपको प्रेम के उन आयामों तक ले जाएगी — जहाँ मौन भी बोलता है, और भावनाएँ स्वयं कविता बन जाती हैं। कुछ कविताएँ सरल हैं, कुछ गूढ़, पर हर लाइन में एक ऐसा एहसास है — जो पढ़ा नहीं, केवल महसूस किया जा सकता है। मैं ऋषभ भट्ट profession से एक engineer, लेकिन दिल से Poet and Author हूँ। मेरे लिए लेखन एक साधना है — जहाँ शब्द प्रार्थना बनते हैं, और भावनाएँ भक्ति। इस series की अनेक रचनाएँ अमर उजाला काव्य मंच पर भी प्रकाशित हैं, और कई मेरी किताबें — मेरा पहला जुनून इश्क़ आख़िरी, कसमें भी दूं तो क्या तुझे?, मैं उसको ढूंढूंगा अब कहां? — से ली गई हैं। जो Amazon, Flipkart, Notion Press और Pothi.com सहित अनेक मंचों पर उपलब्ध हैं। “प्रेयसी” — उन सभी के लिए है जिन्होंने कभी प्रेम किया है, सच्चा, शांत और आत्मिक। पढ़िए, महसूस कीजिए, और उतरिए उस संसार में — जहाँ हिंदी केवल भाषा नहीं, प्रेम की सबसे कोमल ध्वनि बन जाती है। 🌸

Whispers of the Series

Aashiqon Ki Gali Me
Series Cover 1 Read
Urdu Nazmein
Series Cover 2 Read
Yaadon Ki Khidki Se
Series Cover 3 Read
Meri Zindagi Hai Tu
Series Cover 3 Read
Ahsaas-E-Ishq
Series Cover 3 Read
Divya Bhakti Sangrah
Series Cover 3 Read
Utsav Diary
Series Cover 3 Read
Manthan
Series Cover 3 Read
Zidd Zinda Hai
Series Cover 3 Read
Aye Watan Tere Liye
Series Cover 3 Read
Maharani Padmini Ki Jauhar Gatha
Series Cover 3 Read
Sindhpati Dahir
Series Cover 3 Read
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.