“Kavitaon ka safar with rishabh” Presents
Mera Pahala Junu Ishq Aakhari
By Rishabh Bhatt
Year :
2024
Paperback ISBN:
978-93-340-0230-0
Hardcover ISBN: 979-8894986197
सुना है मोहब्बत में दुनिया जीत लेने की और मोहब्बत में सिक्स्थ खाने की एक उम्र होती है। इस उम्र में दिल अनगिनत बार धड़कता है, लेकिन हर धड़कन सिर्फ एक इंसान के लिए होती है। वो इंसान आपके जिंदगी में सबसे बड़ा बदलाव बनकर आता है। जिसने भी इस बदलाव को जिया है या कहें कि जिसने भी इश्क किया है ये किताब उनके लिए है ।
मैंने अपनी कलम से जो पहली लाईन लिखी वो 'परिवर्तन का समय' था। किसी की इबादत में कलम से निकली कुछ लाइनें दिन प्रतिदिन सभी के दिलों में एक प्यार बनकर उभरती गईं। धीरे-धीरे इस इश्क़ में लफ्ज़ बदलने लगें तो मालूम हुआ कि एक दुनिया है जो सभी के अंदर बसती है। अब बस इस बसावट को देखना था और जो भी दिखे, जो भी महसूस हो उसे शब्दों में पिरोने का एक सिलसिला जारी हो गया। जाने-अनजाने में जिंदगी के सभी चाहे अनचाहे पहलू एक एक करके आंखों पर पलकों जितना करीब आने लगें। फिर भी दिल ने मुस्कुराया, और इश्क किया। यही इश्क़ मुझे हर किसी में नजर आने लगी। मुझे जो भी दिखाई दे रहा था मैंने उसे शब्दों में लिखा, जिनमें खुद मेरी एहसासें भी शामिल थीं। यकीनन ये इश्क़ ही था। इन्हीं इश्क़ की कड़ियों से मिलकर बनी ये किताब "मेरा पहला जुनूं इश्क़ आख़री" आपके लिए ही है ।