Nau Ghanton Ki Wo Raat 🌛 – Rishabh Bhatt | Ehsaas–E–Ishq

Poetic series cover

एहसास–ए–इश्क़ 🫰🏻: Season–1

Middle Background

नौ घण्टों की वो रात 🌛
कई समन्दर को भी मोड़ लातें, तो मोहब्बत की वो प्यास न होती, सितारों के जन्नत में भी, तेरी चांदनी आंखों की एहसास न होती, न होते एहले दुनिया में– बरसातों को जमीं से मिलने की ख्वाहिश, अगर मुकम्मल इन शामों में, नौ घण्टों की वो रात न होती। कई बंजारों के ठिकानों में, मोहब्बत के गुज़रे– ज़मानों की बात न होती, कहीं सदियों पुराने तख्त-ओ-ताज पलट जाते, मोहब्बत की ख्वाहिश -ओ-जस्बात न होती, न होते पूरे, तारों के टूटने से उम्मीदों की ख्वाहिश, अगर शराबी निगाहों में ठहरी, नौ घण्टों की वो रात न होती। आंखों की काजल को, किन्हीं बारिकियों से मुलाक़ात न होती, किताबों को छोड़..... एहसासों में, किताबों वाली वो बात न होती, न होती उंगलियों में, कलम को पकड़ने की थोड़ी भी ताकत, अगर ख्वाहिशों की स्याहियों में डूबी, नौ घण्टों की वो रात न होती। 🌿 Written by Rishabh Bhatt 🌿 ✒️ Poet in Hindi | English | Urdu 💼 Engineer by profession, Author by passion

🕊️ Further Chapters of This Soulful Series

मेरे रोने में खुशी है 🍂
  • इश्क़ की रिहाई में छिपी दुआओं की सच्चाई...✨
  • By: Rishabh Bhatt
ये गलत है... 🥀
  • मोहब्बत ज़रूरी है, मगर मजबूरी नहीं... 💔
  • By: Rishabh Bhatt
चुनरी 🌸
  • एक गिरती चुनरी ने शुरू की थी मोहब्बत की कहानी...🕊️
  • By: Rishabh Bhatt
मेरी दुल्हन का पता 📚
  • जहां बारात किताबों में सजी हो, वहीं इश्क़ अपनी रूह पाता है...💍✨
  • By: Rishabh Bhatt
हम इतने पास हों 💫
  • जब रूहें एक हो जाएं, तो फ़ासलों का भी वजूद मिट जाता है...💫❤️‍🔥
  • By: Rishabh Bhatt
फितरत मेरी है मस्ताना 🤙🏻
  • कभी खामोशियों में बहक जाना भी इश्क़ की फितरत होता है...🌌🍷
  • By: Rishabh Bhatt
अब आ जाओ ना 💔
  • जब रूह पुकारे, तो फ़ासले भी सजदे में गिर जाते हैं — अब आ जाओ ना...🕊️🔥
  • By: Rishabh Bhatt
तुम मेरा प्यार हो और सिर्फ मेरी 💞
  • मुलाक़ातें भले कम हों, पर एहसास हर रोज़ जी लेता हूं... 💫❤️
  • By: Rishabh Bhatt
तुमने मुझे रोक लिया है 🍁
  • कभी-कभी मोहब्बत का मतलब, बस ख़ामोशी में दूर चले जाना होता है...🌙💔
  • By: Rishabh Bhatt
Follow Author Download PDF
Author Picture
Rishabh Bhatt
मैं वो नहीं लिखता जो दिखता है, मैं वो लिखता हूँ जो दिल महसूस करता है। हर अल्फ़ाज़ किसी अधूरी ख़्वाहिश, किसी मुस्कुराते दर्द या किसी न मिटने वाली याद से जन्म लेता है। I’m an Engineer by profession, but a Poet and Author by soul. मेरी कलम ने जब पहली बार मोहब्बत को छुआ, तब से हर लाइन किसी एहसास की तरह बहती चली गई। मैं अपने इस ब्लॉग RishNova और Amar Ujala, Pocket Novel, प्रतिलिपि, Blue Rose Publisher जैसे platforms पर अपने शब्दों से दिलों तक पहुँचने की कोशिश करता हूँ। मेरी किताबें — मेरा पहला जुनूं – इश्क़ आख़री ये आसमा तेरे कदमों में है Incompleteness At Every Turn …और कई अन्य कहानियाँ, Notion Press, Pothi.com, Amazon, Flipkart सहित सैकड़ों platforms पर उपलब्ध हैं। मेरे लिए लिखना इश्क़ का दूसरा नाम है — जहाँ हर लाइन किसी की याद में भीगती है, और हर विराम किसी अधूरे ख्वाब को पूरा करने की कोशिश करता है। मैं मोहब्बत नहीं लिखता, उसे जीता हूँ — हर बार, हर शब्द के साथ। ✨

Other Series

Aashiqon Ki Gali Me : Season 1
Read
Aashiqon Ki Gali Me : Season 2
Read
Aashiqon Ki Gali Me : Season 3
Read
Urdu Nazmein : Season 1
Read
Urdu Nazmein : Season 2
Read
Yaadon Ki Khidki Se : Season 1
Read
Meri Zindagi Hai Tu : Season 1
Read
Divya Bhakti Sangrah
Read
Utsav Diary
Read
Maharani Padmini Ki Jauhar Gatha
Read
Sindhpati Dahir : 712 AD
Read
Aye Watan Tere Liye
Read

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.