Aashiqon Ki Gali Me
इस playlist में हैं मोहब्बत, टूटे दिल, रोमांस और गहरी भावनाओं की कविताएँ।
हर season आपको ले जाता है अलग एहसासों की दुनिया में—दिल से लिखे शेर, अनकहे जज़्बात और यादों की नमी।
हर कविता आपको छू जाएगी, कभी हल्की मुस्कान देगी, कभी दिल की खामोशी की गूंज सुनाएगी।
पढ़िए, महसूस कीजिए और उन लम्हों में खो जाइए, जो हर दिल ने कभी महसूस किए हैं।
Share Playlist Follow Author
Season 3
एक आज उसे फिर कर जाएं
अगर तन्हाई में मेरी सफर मिल जाए उसको, मैं चलना बंद कर दूंगा कदम आखरी रखके...
कल न जाने, हो क्या कल?
बाहों में गर्मी आने दे, बेशर्मी थोड़ी छाने दे, मन पाक हमारे यारा, तूं गंगा मैं यमुना चंचल...
Share
आराम तूं वही
था दूर मैं भले ही, तुझे आंखों ने जा छुआ, हर सांस प्यासी मेरी, तूं एहसास भीगा हुआ...
Share
Artist लालची होते हैं
आर्टिस्ट अपने फ़ायदे के लिए किसी चीज़ को नहीं छोड़ते थोड़े लालची जो होते हैं...
Share
गोद में सिर रखके तेरी
चांद चमक में जितनी ठहरी, उतना ही तेरा होना था, गोद में सिर रखके तेरी मुझको सोना था...
Share
तुम्हें लौट कभी तो आना है
तेरे चाल बदलने से जाना, हर मंज़िल नाता तोड़ गया, पानी से तराशे थें नूर तुझे, प्यासा ही मुझे तूं छोड़ गया...
Share
तूने बात कर लिया धीरे से
तन–चितवन में आग लगी रे, मैं लड़ती शम्मा–अंधेरे से, मैंने एक नज़र क्या देखी तुझको, तूने बात कर लिया धीरे से...
Share
Season 2
जो इश्क़ लिखा है मैंने
मैं टूट गया हूं इतना तुम जख्म कभी न भर पाओगे, जो इश्क़ लिखा है मैंने बस किसी और को पढ़के सुनाओगे...
Share
हम तुमसे प्यार करते
तुम्हारी लम्हों में हम खुद को निसार करते, जब-जब भी होती बारिश हम मौसम बहार करते...
Share
मैं फिर भी तेरा यार हूं
जो सो सके सुकून में, तू दिल को यूं जुनून दे, इक इश्क़ की बेबसी हजार हूं, मैं फिर भी तेरा यार हूं...
Share
मैं जब तक जिऊं तुम्हारे लिए ही
पीने की ख्वाहिश में बुझ जाएं रातें, मैं निकलूं अगर इश्क़ की बंदगी से...
Share
मेहंदी की एक शाम
आधी अधूरी ज़िंदगी की डोर तुम पूरी बनो, मांगू ख़ुदा से मन्नतें ऐसी दुआ तुम मेरी बनो...
Share
क्यूं आज मैं मोहब्बत...
नज़र के सामने ला तुझको, हर बंदिशें पार करना चाहूं, क्यूँ आज मैं मोहब्बत, फिर एक बार करना चाहूं?
Share
नहीं तुम दूर होना
जिंदगी में चीज़ों की कीमत मिलने के बाद, और इंसानों की कीमत बिछड़ने के बाद पता चलती है, अब पसंद उनकी...
Share
तू जुनू के आग सी
जाम होंठों से लगा मैं, स्वाद तेरा पा रहा हूँ, खा अफ़ीमों को नहीं, इश्क़ में मैं लड़खड़ा रहा हूँ...
Share
जब सफ़र भी तू
मेरी जान ये सुरूर सिर्फ मेरा है या तुम भी इसमें शामिल हो? जितना पागल मैं हूँ, क्या तुम भी उतनी ही पागल हो?
Share
Season 1
ख़ुशियाँ भले ही चली जाएं
“ख़ुशियाँ ख़ुशनासीबी का एक धोखा हैं।” आशिक़ी के साथ हमेशा खड़ा रहने वाला तो दर्द ही है...
Share
वो पहली शाॅपिंग जो मैंने तुम्हारे लिए किया
उस एक रात में न जाने क्या से क्या हो गया, ये दिल जो हमेशा से तुम्हारा था, उस दिन सच में तुम्हारा हो गया...
Share
तुम्हारी सुकून भरी एहसासों में
मेरे सर्ट पर अटके तुम्हारे बाल ये गवाही देते हैं, कि नींदों में आकर तुम मेरी बाहों से लिपट गई थी...
Share
तूं मिल गई मुझसे इक ख़्वाब में
बाहों में खाली उम्मीद भी नहीं, लेकिन तसल्ली है कि वो हर शाम मुस्कुराती है...
Share
किन्हीं ख्वाबों की तरह
आज भी बंजारों का एक काफ़िला तेरी गली से होकर गुज़र रहा था, और एक पल ऐसा लगा कि वहीं तुझमें ठहर जाऊँ...
Share
क्योंकि आज मेरी शादी है
शाम-ओ-सहर के ख़्वाब में मैंने सजाएँ चाँद जो, उतरा ज़मीन पर, आज है मुझमें धड़क चल पास वो...
Share
कि आदमी चांद पर जा पहुंचा
लेकिन यादों की वो असरफ़ी जिस पर तुम्हारा भी हक़ नहीं है, मेरे पास आज भी सलामत है...
Share
मैंने तुममें अपना ईश्वर पा लिया
जब भी मैं तुममें गौरी को देखता हूँ, तो शिव मुझे अपने आप ही मिल जाते हैं...
Share
कुछ यूं ही है मेरी आशिकी
हर मोड़ पर तेरी वापसी शतरंज के इस खेल में एक वक्त बनकर तुझे जीतना चाहती है...
Share
बगावत-ए-इश्क
जिसका ताप बादशाही हतकड़ियाँ एक पल भी सहन नहीं कर सकीं, शायद... आने वाला कल हमारे लिए भी ऐसा हो...
Share
Rishabh Bhatt
यह सिर्फ एक सीरीज़ नहीं, इश्क़ की गलियों में लिखा गया सफ़र है। जहाँ हर मोड़ पर एक कहानी बसती है—कहीं अधूरी चाहतों की खामोशी, कहीं बिछड़ने की आह, और कहीं मिलने की दुआ।
हर शेर, हर पंक्ति दिल से निकली है… और उसी दिल तक पहुँचने के लिए लिखी गई है।
इस सीरीज़ की ज़्यादातर कविताएँ Amar Ujala Kavya पर भी प्रकाशित हैं,
और इनमें शामिल कई रचनाएँ मेरी किताबों —
मेरा पहला जुनूं इश्क़ आख़री,
क़समें भी दूँ तो क्या तुझे?,
मैं उसको ढूँढूँगा अब कहाँ...
से ली गई हैं,
और कुछ मेरी आने वाली किताबों में भी आपको फिर से महसूस होंगी।
मैं profession से एक Engineer हूँ, लेकिन by soul एक Poet and Author।
मेरे शब्दों की दुनिया इश्क़, एहसास और खामोशियों से भरी है — जहाँ मैं हर लम्हे को शब्दों में कैद कर देने की कोशिश करता हूँ।
मेरी किताबें Amazon, Flipkart, Notion Press, Pothi.com और दुनिया भर के सैकड़ों प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध हैं।
“आशिक़ों की गली में” सिर्फ कविताएँ नहीं हैं — ये उन दिलों की धड़कनें हैं जो अब भी मोहब्बत पर यक़ीन करते हैं। ✨
