Meri Zindagi Hai Tu 🌹 : Season–1
पहली कदम तुम दुल्हन बन बढ़ाना 👩❤️👨 : Part – 1
मेरी नदिया को तूं बहाव मिल जाए,
बुलाऊं तुझे तो पिया कहती आए,
तेरे प्रेम में मांझी मगन दिल की जमीं है,
मेरे पास तूं है तो किस बात की कमी है!
सौ सागर बहे फूल खिलती रहे,
मुझे ख्वाब में आकर तू मिलती रहे,
मुरादों का धागा बंधे रिश्ते में,
तूं सातों जनम साथ मेरा निभाना,
पकड़ हाथ तुझको चलेंगे सफर पर,
पहली कदम तुम दुल्हन बन बढ़ाना।
करवट जो बदलूं हो बेचैन रतियां,
पलको से चूमे तुझे मेरी निंदिया,
बनके दुल्हन तुम मेरे घर सवेरे,
मिटा देना आकर हर फैले अंधेरे,
शगुन इश्क़ की तू तुझे मिल गई है,
तेरी मौजूदगी में लगता ये दुनिया नई है,
पौधों से कलियां तुझे यार तकते,
तू गमले में फूलों को आ घर लगाना,
पकड़ हाथ तुझको चलेंगे सफर पर,
पहली कदम तुम दुल्हन बन बढ़ाना।
मेरी हसरतों की जमीं पर बादल हैं फैले,
धुलें तौलियों के जो रंग थे मैले,
चढ़ा इश्क़ गहरा ये दुनिया सिंदूरी,
उमर अपनी देखूं तुझे लाल जोड़े में पूरी,
है महकी चमेली तुझे छूके आई,
बालों में तूने जो गजरा लगाई,
सुना दूं जहां को हो इश्क़ ऐसा,
तूं रानी कहानी को पूरी बनाना,
पकड़ हाथ तुझको चलेंगे सफर पर,
पहली कदम तुम दुल्हन बन बढ़ाना।
Read Part – 2
किताब : मेरा पहला जुनू इश्क़ आख़री
🌿 Written by Rishabh Bhatt 🌿
✒️ Poet in Hindi | English | Urdu
💼 Engineer by profession, Author by passion
Follow Author
Download PDF
