Dwaar Apne Hi Baba Bula Lein Mujhe 🪈– Rishabh Bhatt | Divya Bhakti Sangrah

A poetic glimpse into emotions, silence and forgotten memories. Perfectly capturing the essence of Rishabh Bhatt’s soulful poetry series “Yadon Ki Khidkiyo Se”. 🌙🖋️

दिव्य भक्ति संग्रह : Khatu Shyam Special

Middle Background

द्वार अपने ही बाबा बुला लें मुझे 🪈
बड़ी मुश्किल वो छोर थी, क्षितिज की ओर थी, अंत जिसका आता नहीं था, पीर जल बनके बहे, थे अबतक जो सहे, क्षमा, जो तुम्हें बुलाता नहीं था, मन को पहनाया तेरे नाम का वस्त्र, तुमसे उजागर बनी आज परछाईं है, भरी बारिशों में क्या कीचड़ लगेंगे? पवित्रता की जबतक तूं सफ़ाई है, मेरे हैं भाग्य जगे, तुम मेरे सबसे सगे, वो अपने, जो सीने से लगा ले मुझे, माया की दुनिया में जाऊं कहां मैं? द्वार अपने ही बाबा बुला लें मुझे। अमर ग्रंथों से सुना, तूने हारे को चुना, यत्नों पे मेरे चला दो गदा, पिरो के शब्द लाऊं, लफ़्ज़ तेरे वो गाऊं, श्रवण हो सके विधाता सदा, गिरने का भय अब पग को नहीं, तूं कदमों को मेरे सम्हाले खड़ा, तेरी शक्ति से वाक़िफ हूँ मैं, न दुनिया में दानी कोई तुमसे बड़ा, नहीं मैं होश में, तेरे आग़ोश में, कोई धरती से जैसे उछाले मुझे, माया की दुनिया में जाऊं कहां मैं? द्वार अपने ही बाबा बुला लें मुझे। ✨🌼 श्री खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव पर मेरी ओर से आप सभी पाठकों को ढेरों बधाईयां🌼✨
ये दिन वही है, जब नीलघोड़े के स्वामी ने अपना रूप धरा था — त्याग, प्रेम और वचन की महिमा को अमर करने के लिए। आज का हर दीप, हर आरती, हर मनोकामना बस एक ही नाम जपे — "श्याम, श्याम, श्याम..." 🙏 इस पावन जन्मदिवस पर, आपके जीवन में भी वही आशा और आस्था का उजाला फैले, जो खाटू नगरी की हवाओं में घुला है। 🌸 श्री खाटू श्याम जी आपके घर-आँगन में सदा कृपा बरसाएँ, हर दुःख को प्रसाद में बदल दें, और हर आहट में “श्याम” की मुस्कान गूंजे। 💖 🌷 जय श्री श्याम 🌷 🩵 आपका अपना, – Rishabh Bhatt 🌿 Written by Rishabh Bhatt 🌿 ✒️ Poet in Hindi | English | Urdu 💼 Engineer by profession, Author by passion
Follow Author Download PDF
Score: 0
Level 1
⚔️ Shree Khatu Shyam Maha Quiz – “Shraddha se Shakti tak”

Press Play to begin.
Time: 120s
1
2
3
4
5
Made with 💛 by Rishabh Bhatt
Author Picture
Rishabh Bhatt
महाभारत का वो अद्भुत अध्याय, जहाँ एक योद्धा ने रणभूमि में सिर कटने से पहले भी धर्म का साथ नहीं छोड़ा। वो बर्बरीक... जो अर्जुन से भी पराक्रमी थे, पर जिन्होंने अपने बल को अधर्म के लिए इस्तेमाल न करने का व्रत लिया । वही बर्बरीक आज खाटू श्याम जी के नाम से पूजे जाते हैं — जो भक्तों की हर पुकार में साथ खड़े रहते हैं, जो हार को भी कृपा में बदल देते हैं। 🌿 इसी मार्च 2025 की बात है — मैं राजस्थान गया था, एक छुट्टी, एक सफर, और ढेर सारी यादें समेटने। आमेर फ़ोर्ट, जल महल, हवा महल — सब कुछ देखा, पर जब वापस लौटा, तो दिल के भीतर कुछ खाली-सा लगा। जैसे कुछ छूट गया हो… कुछ जो बहुत ज़रूरी था। तब एहसास हुआ — मैंने खाटू श्याम जी के दर्शन नहीं किए। अगले दिन दिल्ली से लखनऊ की ट्रेन थी, और मैं बहरोड़ में था। इसलिए लौट पाना संभव नहीं था, पर उस शाम, न जाने क्यों मन ने कहा — “बाबा श्याम बुला रहे हैं।” उसी शाम मैं वहीं बहरोड़ में पास के एक खाटू श्याम मंदिर पहुँच गया। वहाँ दीपों की लौ में, भजनों की मधुर गूंज में, और श्यामरंग से भरे माहौल में — ऐसा लगा जैसे मैं खाटू धाम की चौखट पर ही खड़ा हूँ…। वो शाम… शायद मेरी आत्मा का सबसे शांत पल था। मैं ऋषभ भट्ट, profession से Engineer, पर दिल से Author और Poet हूँ। मेरी रचनाएँ Amar Ujala Kavya और Pocket Novel जैसे मंचों पर भी उपलब्ध हैं, और मेरी किताबें — Dev Vandana, Mera Pehla Junoon Ishq Aakhri, Ye Aasma Tere Qadmon Mein Hai सहित और भी कई आज Amazon, Flipkart, Notion Press, Pothi.com सहित दुनिया भर के सैकड़ों प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध हैं। आज की ये प्रस्तुति, Divya Bhakti Sangrah series का एक पवित्र अध्याय — खाटू श्याम जी को समर्पित है। उनकी कृपा ऐसी है कि थके मन को विश्राम मिल जाए, रोते दिल को मुस्कान, और भटकी आत्मा को दिशा...। अंत में 🩵✨ “श्याम नाम में वो खिंचाव है, जो हर अधूरे मन को पूर्ण कर देता है…” 🌷 जय श्री श्याम 🌷

Other Series

Divya Bhakti Sangrah
Series Cover 3 Read
Utsav Diary
Series Cover 3 Read
Manthan
Series Cover 3 Read
Zidd Zinda Hai
Series Cover 1 Read
Aye Watan Tere Liye
Series Cover 2 Read
Vibhutiyan
Series Cover 3 Read
Aashiqon Ki Gali Me
Series Cover 3 Read
Urdu Nazmein
Series Cover 3 Read
Yaadon Ki Khidki Se
Series Cover 3 Read
Meri Zindagi Hai Tu
Series Cover 3 Read
Ahsaa-E-Ishq
Series Cover 3 Read
Cheekh
Series Cover 3 Read
Maharani Padmini Ki Jauhar Gatha
Series Cover 3 Read
Sindhpati Dahir
Series Cover 3 Read
Arattai ×
Explurger ×

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.