Ek Mulaqat Ho : Part 1 | Book

Pothi.com, pothi com, Rishabh Bhatt novel, Love story, love novel, pocket Novel, pocket fm, Hindi love novel, new novel
Ek Mulaqat Ho : Part 1


In only : ₹199
Or

अप्रैल 2022 में मैंने पहली बार एक नॉवेल को लिखना शुरू किया। उस वक्त मुझे नॉवेल लिखने का कोई आईडिया नहीं था। होता भी कैसे क्योंकि इससे पहले मैंने स्कूली किताबों के अलावा और कुछ पढ़ा ही नहीं था। हां एक चीज का पिछले लगभग एक सालों का अनुभव बन चुका था, वो था कविताएं लिखना। नॉवेल लिखना मेरे लिए किसी चुनौती से कम नहीं था। इस चुनौती का जब मैंने सामना करना शुरू किया तो बहुत ही बुरी तरह से फेल हुआ। 

मेरे दिमाग़ में जो कहानी पल रही थी वो हर एक पल बढ़ती जा रही थी। नए नए सीन्स बनते चले गए। लेकिन अभी भी मेरे पास उसको लिखने का कोई तजुर्बा नही था। मैंने अपनी काव्य शैली का प्रयोग उसमे काफी हद तक किया जिससे मुझे निराशा ही मिली। क्योंकि कविताएं लिखने के अपने तरीके हैं और नॉवेल का अपना। मुझे इस अंतर को बताने वाला भी कोई नही मिल रहा था। आज जो कहानी इस किताब में है इसे मैंने पहली बार अप्रैल 2022 में पॉकेट नॉवेल पर प्रकाशित किया। कुछ दिन बाद ऐप के तरफ से मेरे पास एक कॉल आया। उन्होंने मेरे लिखावट की सारी कमियों का बताया। साथ ही उन्होंने दूसरे नोवेल्स को पढ़ने का एडवाइस दिया। मैंने इस चीज पर गौर किया और आज ये किताब आपके सामने है। मैं ये नहीं कहता कि मैं पूरी तरह से एक अच्छा उपन्यासकार बन चुका हूं। पर मुझे भरोसा है कि मैंने उस पायदान को पा लिया है जिससे मैं आगे खुद को और बेहतर बना सकता हूं। 
Pothi.com, pothi com, Rishabh Bhatt novel, Love story, love novel, pocket Novel, pocket fm, Hindi love novel, new novel
ये तो थी लेखन की कहानी, पर अब भी कुछ था जिसके बिना मैं बहुत अधूरा था। मेरे लिखावट में सुधार हो चुका था। जिससे मैंने 30 चैप्टर्स लिख कर पूरा कर लिया था। लेकिन जो अधूरापन था वो थी फिलिंग्स की, रोमांस की। मेरे पास इमोशंस लिखने की कला पनप चुकी थी, मैं दर्द लिख सकता था। लेकिन प्यार की अब भी कमी थी। इस कमी को पूरी कैसे की जाए ये मेरे लिए एक बड़ा सवाल था। इस सवाल का जवाब मुझे मार्च 2023 में मिला। अगले महीने अप्रैल में फिर से ये सफर शुरू हुआ लेकिन बीच में ही बंद भी करना पड़ा। इसके पीछे का कारण सोशल मीडिया से मेरी दूरी थी। इस दूरी को करीबी में बदलने में मुझे करीब 7 महीने लगे। लेकिन तब तक मैंने इस नॉवेल को आगे नहीं बढ़ाया क्योंकि मुझे एक सही वक्त का इंतजार था। वो वक्त जनवरी 2024 बनके आया जब मैंने अपने लगभग दो साल पुराने नॉवेल को एकदम अलग स्वरूप देकर सबके सामने पेश किया। 

लोगो का बहुत अच्छा प्यार मिला। आज भी ऐप पर नॉवेल पर ये पहला भाग दूसरे रूप में मौजूद है। अब आपके मन में सवाल होगा कि अगर ये कहानी ऐप पर मौजूद है तो इसे किताब में भी पढ़ने से क्या फ़ायदा? तो इसका जवाब ये है कि ऐप पर नॉवेल का उतना हिस्सा मौजूद है जो मैने अपने शुरुआती दौर में लिखा। जबकि किताब में एक नए सिरे से इसे पेश करने की कोशिश की गई है। ऐप पर कहानी अधूरी पड़ी है जिसे किताब की ये श्रृंखल पूरी करेगी।

Pothi.com, pothi com, Rishabh Bhatt novel, Love story, love novel, pocket Novel, pocket fm, Hindi love novel, new novel

कहानी क्या है ? कैसा है ? आप खुद चूज करें, बिना किसी डिस्क्रिप्शन के। मुझे भरोसा है कि पहला ही चैप्टर आपको कहानी से जोड़ देगा जिसके लिए किसी डिस्क्रिप्शन की अवश्यकता नहीं।


Or

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.