Vo Mera Bharat Hai 🫡 – Rishabh Bhatt | Aye Watan Tere Liye

Poetry Series Cover

ऐ वतन तेरे लिए 🇮🇳 : Season – 1

Middle Background

वो मेरा भारत है 🫡
जहाँ एक राजकुमार किसी भीलनी के जूठे बेर खाकर ऊंच-नीच की भावना का अंत करता है, वो मेरा भारत है। जहाँ एक नारी विवाह से पूर्व माँ बन जाती है और उसे पंच कन्याओं में स्थान दिया जाता है, वो मेरा भारत है। जहाँ एक स्त्री के शब्दों का मूल्य स्वयं त्रिलोक रचयिता माधव निर्वंश प्राण त्यागकर देते हैं, वो मेरा भारत है। जहाँ एक दीपक अपने ज्ञान के प्रकाश से पूरे एशिया को प्रकाशित करता है, वो मेरा भारत है। जहाँ एक शिक्षक किसी अहंकारी राजा के सम्पूर्ण सामराज्य को उखाड़ भारतवर्ष को अखण्डता के सूत्र में बांधता है, वो मेरा भारत है। जहाँ एक चक्रवर्ती सम्राट कलिंग की लालिमा को अपने माथे पर लगा ईश्वर में लीन हो जाता है, वो मेरा भारत है। जहाँ एक महरानी की मर्यादा अपने पातिव्रत का श्रृंगार जौहर की ज्वाला से करती है, वो मेरा भारत हैं। जहाँ बादशाही जिद का जवाब राजपूती शान घास की रोटियाँ खाकर देती है, वो मेरा भारत है। जहाँ एक मराठा स्वराज की आग लेकर मुगलिया सलतनत को झुलसने पर मजबूर कर देता है, वो मेरा भारत है। जहाँ सात समन्दर पार गोरों की क्रूरता का जवाब कारतूस की चिंगारी से शुरू होती है, वो मेरा भारत है। जहाँ दुर्गा स्वरुपा एक रानी अपने बच्चे को काँधे पर बाँध गोरों के घुटने तोड़ देती हैं, वो मेरा भारत है। जहाँ एक भट्ट की गुहार तात्या बनकर पूरे स्वाधीनता आन्दोलन को प्रवाह देती है, वो मेरा भारत है। जहाँ एक जनेऊधारी अपनी मोछों को ताव देते माटी को अर्पित हो जाता है, वो मेरा भारत है। जहाँ रंग दे बसंती गाते हुए होंठ फाँसी को चूम लेती हैं, वो मेरा भारत है। जहाँ तन पर सूती डाले सूट-बूट वालों की रियासत लाठी-ऐनक से तोड़ी जाती है, वो मेरा भारत है। जहाँ आजादी के रंग में रंगी एक चिड़िया अम्बर के विस्तार को अपना पथ मान लेती है, वो मेरा भारत है। जहाँ 'जन-गण-मन' को हृदय में उतार एक सौ पैंतीस करोड़ बोलियाँ दोहराती हैं, वो मेरा भारत है। जहाँ अपने सौर्य के गीतों में हर अल्फाज आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाती है, वो मेरा भारत है। 🌿 Written by Rishabh Bhatt 🌿 ✒️ Poet in Hindi | English | Urdu 💼 Engineer by profession, Author by passion
Follow Author Download PDF
Author Picture
Rishabh Bhatt
अपने देश के लिए लिखना मेरे लिए सिर्फ काम नहीं, बल्कि एक एहसास और जज़्बा है। हर अल्फ़ाज़ में मिट्टी की खुशबू, वीरों की गूँज और वतन का गर्व समाया है। मैं professionally engineer हूँ, लेकिन दिल और आत्मा से poet और author। मैं Amar Ujala और Pocket Novel platforms पर भी अपनी कविताएँ और कहानियाँ साझा करता हूँ। मेरी किताबें Notion Press, Pothi.com, Amazon, Flipkart और दुनिया भर की दर्जनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं। मेरी प्रमुख रचनाओं में शामिल हैं: मेरा पहला जुनूं इश्क़ आख़री, ये आसमा तेरे कदमों में है, Incompleteness At Every Turn, Sindhpati Dahir 712 AD और कई अन्य किताबें, जो हर पाठक के दिल तक मेरी भावनाओं और सोच की गहराई पहुँचाती हैं। मेरी कोशिश है कि मेरे शब्द सिर्फ पढ़े न जाएँ, बल्कि महसूस किए जाएँ—देशभक्ति, प्रेम और जीवन के हर पहलू की गूँज के साथ। ✨ 🪔💫 वंदे मातरम 🇮🇳🙏🏻

Other Series

Aashiqon Ki Gali Me : Season 1
Read
Aashiqon Ki Gali Me : Season 2
Read
Aashiqon Ki Gali Me : Season 3
Read
Urdu Nazmein : Season 1
Read
Urdu Nazmein : Season 2
Read
Yaadon Ki Khidki Se : Season 1
Read
Meri Zindagi Hai Tu : Season 1
Read
Ehsaas–E–Ishq : Season – 1
Read
Divya Bhakti Sangrah
Read
Utsav Diary
Read
Maharani Padmini Ki Jauhar Gatha
Read
Sindhpati Dahir : 712 AD
Read

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.