Meri Zindagi Hai Tu 🌹 : Season–1
अपने दीदार से आंखें सुजाने दे मुझे 💖
अपने दीदार से आंखें सुजाने दे मुझे, 👀
बारिशें दूर हैं इश्क में भीग जाने दे मुझे,
बूंद-बूंद कर तुझे पीता रहूं उम्र-ताउम्र,
दरख्त होठों पे सावन की नमी लाने दे मुझे, 🌿
तेरी नींद बिस्तर पे है और रात गहरी है,
इन रात और बिस्तर के बीच आने दे मुझे,
बिना तकिये के नींद नहीं आती तुझे महबूब,
तो अपने सिर के नीचे हाथ लगाने दे मुझे, ✋
मौसम सही है, गर्म और ठंडक मिजाज में है,
बाहों में चली आ या खुद के ऊपर बिछ जाने दे मुझे, 💞
अगर कर सको तो कर लो वो सब,
किताबों में जो लिखा है, वरना दूर ही रह जाने दे मुझे,
झरनों की झलक तेरी बालों में पा ली मैंने,
खुली उंगलियों को उनमें उलझाने दे मुझे, 🌊
रूह से इश्क करने वाला आशिक़ अनपढ़ न कहा जाए,
तेरी हर इक अदा को पढ़ लूँ पास आने दे मुझे,
तू शहजादी-ए-हिंद, सौहरतें गुलाम हैं तेरी, 👑
अपने हाथों को कोहिनूर से सजाने दे मुझे,
आंखों में गुम होकर, तेरे और मेरे दिल में जगी,
उन एहसास को एक बार फिर जगाने दे मुझे, 🔥
समंदर को ठुकराके तेरी तलब को चुना जिसने,
उन पानी के प्यास को आज बुझाने दे मुझे,
तेरे सिर से लेकर पांव तक गजल ही गजल हैं,
एक-एक लाइन को लबों पे लाने दे मुझे,
अपने दीदार से आंखें सुजाने दे मुझे, 👀
बारिशें दूर हैं इश्क में भीग जाने दे मुझे।
किताब : मैं उसको ढूंढूंगा अब कहां?
🌿 Written by Rishabh Bhatt 🌿
✒️ Poet in Hindi | English | Urdu
💼 Engineer by profession, Author by passion
Follow Author
Download PDF
