तुम्हारे इस आज की क़ीमत,
ताउम्र चुकाएंगे,
हर करवाचौथ,
हम दोनों साथ में मनाएंगे। 🌕❤️👫
खीर, हलवा, लड्डू, पोहे,
जो भी कहोगी सब बनाएंगे, 🍮🍛🍲🍥
तुम्हारे इस व्रत में निवाला,
तुम्हारे साथ में ही खाएंगे, 🍽️💑
हर करवाचौथ,
हम दोनों साथ में मनाएंगे। 🌙🥰
ज़िंदगी में आने से,
मिल गईं हैं ख्वाहिशें सारी, ✨💫
हमें चाहते सदा थीं,
हसरतें हों बस तुम्हारी, 💖
आँखें मूंदो, मेरे कांधे पे
सिर रख दो अपना यारा, 😌👩❤️💋👨
संग तुम्हारे हूँ हर घणी मैं,
आज का दिन बस तुम्हारा, 🎁
प्यास होंठों पे दिन भर की ठहरी,
अपनी हाथों से बुझाएंगे, 💧🤲
तुम खड़ी हो जाना, चांद को उस
शाम होते ही हम बुलाएंगे, 🌝🙏
तुम्हारे इस आज की क़ीमत,
ताउम्र चुकाएंगे,
हर करवाचौथ,
हम दोनों साथ में मनाएंगे। 🌙💍💑
मैं सुकूं बनके तुममें ठहरूं,
तुम आशाईसों का मेरे सम्मा, 🌷
हर लबों पे तुम उतर जाओ,
बन प्यार का मेरे नगमा, 🎶❤️
फूल सारे तोड़ लाऊं, किस्म सारी,
गजरा तुम्हें लगाऊं, 🌸🌼💐
तुम कहो तो शादी फिर से,
सात फेरे ले रचाऊं, 🔥👰♀️🤵♂️
न कमी खल सके हम तुम्हारे
पास इतने आज आएंगे, 🫶
सिर्फ तुम ही नहीं हमको,
सिर हम भी तुमको झुकाएंगे, 🙇♂️🙇♀️💓
तुम्हारे इस आज की क़ीमत,
ताउम्र चुकाएंगे,
हर करवाचौथ,
हम दोनों साथ में मनाएंगे। 🌕❤️🌸
🪔💫
Happy Karwa Chauth! 💫🪔
“चाँद की हर किरण 🌙, आपकी खुशियों की तरह चमकती रहे 💖। इस व्रत पर हर पल आपके दिल को सुकून और प्यार मिले ✨🌸।”
🌿 Written by
Rishabh Bhatt 🌿
✒️ Poet in Hindi | English | Urdu
💼 Engineer by profession, Author by passion