He Shailputri Maiya! Teri Sabse Shaan Nirali 🌸 – Rishabh Bhatt | Divya Bhakti Sangrah
0Rishabh BhattMarch 23, 2023
दिव्य भक्ति संग्रह : Mata Rani Special
हे शैलपुत्री मईया! तेरी सबसे शान निराली🌸
जब-जब आंख लगी मेरी
मां नींदों ने तुम्हें बुलाई है,
सांझ हुई मेरे आंगन में
तो दीपक बनाकर तूं आई है,
लाल रंग में प्रेम मिला
मैं चूनर तुम्हें चढ़ाऊं,
चरणों को तेरी चूम-चूम कर
मैं तुमको शीष नवाऊं,
हे आदिशक्ति मां अम्बे!
सरगम सी गीतों में बहने वाली,
हे शैलपुत्री मईया! तेरी सबसे शान निराली।
चांद छिपा हो भले गगन में
तूने रातों को शीतल कर डाला है,
बीच भंवर में मेरी नईया को
मां तुमने ही हर वक्त सम्हाल है,
आंचल की छाया में तेरी
अब जीवन को पार लगाऊं,
मैं गीत मिलाकर बरसातों में
रिमझिम रिमझिम तेरे गुण गाऊं,
तूं ममता की बगिया में
फूलों को भरने वाली,
हे शैलपुत्री मईया! तेरी सबसे शान निराली।
एक मुराद पे मेरी, मईया!
तूने लाखों ब्रह्माण्ड लुटाया है,
भरी उदासी आंखों में, तो!
तूने खुशियों को बरसाया है,
किन्हीं हिमालय पे हिमपुत्री मां
तुम्हें ढूंढने आऊं,
मैं कोई मुसाफ़िर पग-पग
प्रेम पुष्प का भेंट तुम्हें चढ़ाऊं,
हे जन्मदात्री कल्याणी मां!
तुम करुणा दर्शाने वाली,
हे शैलपुत्री मईया! तेरी सबसे शान निराली।किताब : देव वंदना
🌿 Written by Rishabh Bhatt 🌿
✒️ Poet in Hindi | English | Urdu
💼 Engineer by profession, Author by passion
मैं वही लिखता हूँ जो मेरे दिल की गहराइयों से निकलता है। बचपन से ही माता रानी की कृपा मेरे जीवन की राह रही है। उनके भक्ति गीतों की गूँज और मंदिर की घंटियों की ध्वनि मेरे लिए सिर्फ आवाज़ें नहीं, बल्कि आत्मा की राह दिखाने वाले संकेत रही।
मेरी कलम उन्हीं एहसासों की गूंज है—माँ दुर्गा की महिमा, उनके अवतारों की प्रेरणा और भक्तिभाव की सादगी। हर शेर, हर कविता एक आध्यात्मिक यात्रा है, जो पढ़ने वाले के दिल में श्रद्धा और प्रेम की रोशनी जगाती है।
मैं कोशिश करता हूँ कि मेरी लेखनी आपके दिल तक वही अनुभूति पहुँचाए जो मैंने अपने अनुभव, भक्ति और ज्ञान में पाया है। हर शब्द में मेरी नम्रता और श्रद्धा, हर पंक्ति में मेरा सच्चा प्रेम और हर कविता में मेरी आत्मा का अंश है। ✨
मेरी आशा है कि मेरी कविताएँ आपके हृदय में माता रानी के प्रति सम्मान और प्रेम की चिंगारी जगा सकें और आपको भी वह शांति और मार्गदर्शन महसूस हो जो मेरे लिए हमेशा प्रकाश रही है। 🌿
An Author, Poet & Engineer — wandering through worlds of logic, language, and longing. I turn emotions into stories and moments into art. Through books like “Mera Pehla Junoon Ishq Aakhri”, “Kasmein Bhi Du To Kya Tujhe”, “Unsaid Yet Felt”, “Incompleteness At Every Turn”and many more. I write of love, heartbreak, truth, and hope — where every line carries a soul. My works live on Pocket Novel, Amar Ujala Kavya, Amazon, Notion Press, Pothi.com and more. Founder of RishNova, I believe every untold story holds the power to heal, connect, and stay — forever.